logo

कवि कृष्ण कुमार सैनी एवं मिमिक्री कलाकार अशोक खेड़ला को मिला डॉ. आम्बेडकर कीर्ति सम्मान* (कवि कृष्ण कुमार सैनी को साहित्य के क्षेत्र में एवं मिमिक्री कला के क्षेत्र में अशोक खेड़ला को सम्मानित किया)

दौसा। 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न बाऊ ओपीआऊबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती महोत्सव के विशेष अवसर पर मानवता व परोपकार के लिए समर्पित सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान फरडोद जायल, नागौर द्वारा डॉ. आबेडकर जयंती के उपलक्ष पर डॉ आंबेडकर कीर्ति सम्मान समारोह का आयोजन मातासुख चौराहा, तह.जायल, जिला नागौर में किया गया।
कार्यक्रम के प्रबंधक डॉ.अभिषेक कुमार ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष प्रतिभा रखने वाली लगभग 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें समाज सेवा, साहित्य लेखन कार्य के लिए और अपनी कविताओं से दौसा का नाम रोशन करने वाले कवि कृष्ण कुमार सैनी को एवं मिमि8क्री कला के क्षेत्र में अशोक खेड़ला को एवं सामाजिक कार्यकर्ता संदीप छीपा को समारोह मे डॉ आंबेडकर कीर्ति सम्मान–2024 से सम्मानित किया गया। सम्मान में दुपट्टा, मैडल, संविधान प्रति, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर महंत भारत भूषण महंत डॉ.नानक दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। उन्होंने सभी पधारे हुए प्रतिभागियों एवं अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया। दोनों को सम्मान मिलने पर देशभर के कलाकार एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

0
500 views